हापुड़, जुलाई 15 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हापुड़ एवं राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों ने फेस अटेंडेंस के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर फेस अटेंडेंस पर रोके गए वेतन को बहाल कराने की मांग की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हापुड़ के संयोजक गौतम कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के आने और जाने का कोई समय नहीं है। विद्युत कर्मचारी 15-15 घंटे भी अपने सेवा दे रहे है। लेकिन विभाग के कर्मचारियों पर फेस अटेंडेंस को थोपा जा रहा है। फेस अटेंडेंस न लगाने पर कर्मचारियों का अधिक्षण अभियंता ने वेतन रोक लिया है। ऐसे में कर्मचारियों के सामने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कई विद्युत कर्मचारियों के ...