नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो लावा आपके लिए फेस्टिव सीजन में बंपर डील्स लेकर आया है। लावा की धमाकेदार डील्स में आप मात्र 5399 रुपये में नया फोन खरीद सकते हैं। लावा के फोन्स को आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 में खरीद सकते हैं। प्राइम यूजर्स के लिए यह सेल आज से लाइव हो गई है। लावा के डिवाइसेज पर स्पेशल बैंक डिस्काउंट के साथ कूपन ऑफर्स भी मिल रहे हैं। सेल में हर यूजर के लिए हर बजट के लावा स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। तो आइए जानते हैं लावा के डिवाइसेज पर दी जा रही डील्स के बारे में।Lava Agni 3 लावा का यह फोन दो वेरिएंट - 8जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 256जीबी में आता है। सेल में इसका 128जीबी वाला वेरिएंट 14749 रुपये और 256जीबी वाला वेरिएंट 18749 रुपये में मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश ...