नई दिल्ली, मई 3 -- TVS अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में आईक्यूब (iQube) का वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आईक्यूब भारतीय बाजार में हिट हो चुका है। ये देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है। खास बात ये है कि इसने ओला इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में कंपनी इसकी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए इस फेस्टिव सीजन से पहले इसका नया वैरिएंट बाजार में ला सकता है। अभी कंपनी भारत में आईक्यूब के कुल 5 वैरिएंट बेचती है। ये अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि TVS आने वाले EV के साथ अपनी कीमत के अंतर को बढ़ाना चाहती है। दरअसल, कुछ महीने पहले कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट पेश किया था जो नॉर्दर्न लाइट्स से प्रेरित था। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख ...