नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि सरकार की तरफ से 350cc से कम इंजन वाली टू-व्हीलर्स पर GST दरों में कटौती के बाद कंपनी ने अपने पूरे पोर्टफोलियो पर दाम घटा दिए हैं। सबसे खास बात ये है कि इस कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आया ये फैसला न सिर्फ खरीदारों के लिए राहत लेकर आया है बल्कि कंपनी की सेल्स को भी तगड़ा बूस्ट दे सकता है।स्कूटर पर मॉडल वाइज छूट अगर स्कूटरों की बात करें तो सुजुकी का सबसे पॉपुलर मॉडल Access अब पहले से 8,523 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, इसका स्पोर्टी लुक वाला वर्जन Avenis 7,823 रुपये कम दाम पर मिलेगा। जबकि बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत में 8,373 रुपये की कमी आई है। जबकि इसके प्रीमियम वैरिएंट ब...