वाराणसी, सितम्बर 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आगामी त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ का दबाव कम करने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों से कैंट, बनारस, गाजीपुर सिटी, मऊ और जौनपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पुणे जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 24 सितम्बर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को गाड़ी संख्या-01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 8.10 बजे बनारस आएगी। वापसी यात्रा में 25 सितम्बर से 28 नवम्बर तक गुरुवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या-01052 बनारस से रात 10.30 बजे प्रस्थान कर रात 10.50 बजे कैंट आएगी। तीसरे दिन सुबह 7.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वहीं, 26 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्ये...