रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, संवाददाता। त्योहारों के मौसम में पाठकों को खुशियों की सौगात देने के लिए हिन्दुस्तान अखबार की ओर से शुरू की गई फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट-जीतो गिफ्ट हर रोज प्रतियोगिता के तहत सोमवार को 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर के संस्करण का लकी ड्रॉ निकाला गया। ड्रा कार्यक्रम हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां ब्रदर्स एकेडमी के डायरेक्टर पारस अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने तीनों दिन के लिए कुल 21 विजेताओं के नाम घोषित किए। 29 सितंबर के विजेताओं में जयाधर श्रिवेदी, कामिनी सिन्हा, नेहा कुमारी, रिया मुंडा, नूरैन, अभिनंदन राम, अनस शामिल हैं। वहीं 30 सितंबर के लक्की ड्रॉ में विनय कुमार भगत, इरफान तब्बसुम, रीना कुमारी, गौरव कुमार रजक, अशोक कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार और 1 अक्टुबर के विजेताओं में गुलशन कुमार, अमन, र...