मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से शुरू फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन-3 'रोज गिफ्ट वाउचर जीतो मनाओ त्योहार के तहत शुक्रवार को लकी ड्रॉ निकाला गया। सदातपुर में सुधा डेयरी के पास स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में 26 सितंबर को 24 सितंबर का सात लकी ड्रॉ निकाला गया। इसमें पंकज कुमार, नरेन्द्र कुमार, संध्या कुमारी, अमृता कुमारी, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, राजेश कुमार भाग्यशाली विजेता बने। मुख्य अतिथि संगम आलमीरा प्राइवेट लिमिटेड पताही के निदेशक गोल्डी कुमार, ईशा शर्मा, प्रिया व वित्तीय सलाहकार शानु कुमार एवं शाहनवाज ने संयुक्त रूप से लकी ड्रॉ निकाला। फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स बीते 20 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जो 19 अक्टूबर दिन तक चलेगा। इसके तहत प्रत्येक पाठक को डिजिटल वाउचर, प्रतिदिन सात भाग्यशाली को एक-एक हजार...