जहानाबाद, मार्च 4 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार ने राशन कार्ड के लाभार्थियों के आधार सिडिंग के कार्य को आसान प्रक्रिया से शतप्रतिशत पूर्ण कराने के लिए 31 मार्च तक अवधि विस्तार किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों का वर्तमान में लक्षित जन वितरण प्रणाली के अधीन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ सम्बद्ध ई-पॉस मशीन के माध्यम से हाथों की अंगूलियों एवं आईिरश स्कैनर के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। राज्य सरकार ने फेसियल ई-केवाईसी के माध्यम से आधार सीडिंग का आसान विकल्प जारी किया है। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा के तहत कोई भी लाभुक देश के किसी भी स्थान से अपने मोबाईल के माध्यम से नि:शुल्क फेसियल ई-केवाईसी कर सकते हैं। फेसियल ई-केवाईसी के लिए गूगल प्ले स्टोर ...