औरंगाबाद, मार्च 8 -- सदर प्रखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग पर शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। क्रॉसिंग के समीप वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में स्कूली बच्चों की गाड़ियां भी फंसी रही। बच्चे भूख से छटपटाते रहे। तकरीबन दो घंटे तक यह जाम रहा। शाम 3:15 बजे स्टेशन का पूर्वी क्रॉसिंग बंद हुआ। इसके बाद क्रॉसिंग तब खुला जब पटरी चेंज हुई। जाम में फंसे वाहन चालक विष्णु कुमार, रंजीत यादव, भोला राम, शिवकुमार, शिवम कुमार, रामजतन राम आदि ने बताया कि वे कई घंटे से जाम में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के इतनी देर तक क्रॉसिंग को बंद करना किसी भी तरह लाजमी नहीं है। स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया की ब्लॉक लिया गया है। स्टेशन पर काम चल रहा है। इसी को देखते हुए आवागमन बंद किया गया ...