औरंगाबाद, जनवरी 28 -- औरंगाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सदर प्रखंड के फेसर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष सूरज कुमार की मौजूदगी में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अधिकारियों ने सरस्वती पूजा व विसर्जन आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में करने की अपील की। कहा कि लाइसेंस लेकर ही प्रतिमा की स्थापना करनी है। विसर्जन के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। मौके पर एसआई राजकुमार यादव, दिग्विजय कुमार, ज्योति कुमारी, श्वेता कुमारी, कृष्णा कुमार, विजय कुमार, नागेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया रामाधार यादव, राकेश गुप्ता, भोला यादव, लुटन यादव, सुजीत यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...