औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर मुख्य बाजार की स्थिति इन दिनों नारकीय बनी हुई है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। इसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फेसर बाजार में प्रतिदिन खरीद-बिक्री करने वालों को भी कीचड़ और गंदगी से गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के बीचों-बीच बने बड़े गड्ढे में बारिश का पानी भरा रहता है। इसके कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। वाहन गुजरने पर गंदे पानी के छींटे लोगों पर पड़ जाते हैं, जिससे नोंकझोंक की नौबत आ जाती है। दुकानदारों और आम लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले तीन वर्षों से बनी हुई है, लेकिन आज तक न तो वर्तमान जनप्रतिनिधि और न ही पदाधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया है। फेसर रामजानकी चौक के पास की सड़क पर...