संतकबीरनगर, जनवरी 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव निवासी एक व्यक्ति का साइबर ठगों ने फेसबुक हैक कर दोस्ती का नाजायज फायदा उठाते हुए 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित के मित्र का फेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेंजर के जरिए बातचीत शुरू की और जरूरत बताकर रुपये की मांग की। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने मेंहदावल पुलिस से शिकायत की है। भरथुआ गांव निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र जितेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मित्र राजेश यादव का फेसबुक अकाउंट किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया। उसी अकाउंट से मैसेज कर उनसे रुपये मांगे गए। मित्र समझकर उन्होंने बताए गए दो नंबरों पर कुल 30 हजार रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद दोबारा रुपये की मांग की गई, जिस पर उन्हें शक हुआ। इसके बाद ज...