सीवान, नवम्बर 24 -- मैरवा, एक संवाददाता। मैरवा थाना पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण के आरोपित युवक को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवक की पहचान पीलीभीत जिले के सेहरा मऊ थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी युवक के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामला मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का है, जहां कुछ दिन पूर्व एक लड़की अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने अपनी स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। अंततः परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने जांच की जिम्मेदारी एएसआई प्रिया कुमारी को सौंपी। जांच के क्रम में पुलिस ने लड़की के मोबाइल नंबर और संपर्क सूची की तकनीकी जांच शुरू...