जांजगीर-चांपा, सितम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर एक ठेकेदार से 25 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने फेसबुक पर महिला बनकर मैसेज किया। 'हैलो, मैं पूजा बोल हूं' कहकर ठेकेदार को झांसे में लिया। प्यारी और इमोशनली मैसेज कर पैसे ट्रांसफर करवाए। ठेकेदार से लिए पैसे शराब और जुएं में उड़ा दिए। पुलिस जांच में फेसबुक में चैटिंग करने वाली युवती वास्तव में लड़का निकला, जिसका नाम करण साहू है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम करण साहू है। वह बलौदाबाजार जिले के भाटापारा वार्ड क्रमांक-1 का निवासी है। करण ने फेसबुक में युवती बनकर ठेकेदार दीपक को अपने जाल में फंसाकर ठगी की। आरोपी ने कभी माता-पिता की तबीयत खराब होने तो कभी खुद के MBBS में दाखिले का बहाना बनाकर पैसे लिए। पुलिस के मुताबिक करण साहू ने 2023...