छपरा, अगस्त 20 -- सोनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगाजल टोला की एक महिला ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हो गई। ठगों ने उसके खाते से करीब 39 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता रूबी देवी ने इस संबंध में साइबर थाना छपरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि फेसबुक पर मीशो एप का एक लिंक उसके अकाउंट पर आया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्होंने एक सूट पसंद कर 78 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। इसके बाद दोबारा भी यही प्रक्रिया हुई। जब उन्होंने मीशो कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया तो तुरंत बाद उन्हें एक अन्य नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने फिर से भुगतान करने के लिए कहा। इस दौरान लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से 39,030 रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिए गए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हि...