शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- = हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन = छात्राओं और महिलाओं के सवालों के डीएम ने दिए जवाब फोटो 53::: शाहजहांपुर, संवाददाता। महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनकी समस्याओं का सीधा समाधान कराने के उद्देश्य से डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की सराहनीय पहल ने नया उदाहरण पेश किया। मिशन शक्ति 5 के तहत बुधवार को कैंप कार्यालय सभागार में "हक की बात" फेसबुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं डीएम ने की। कार्यक्रम में जिलेभर की 12सौ से अधिक छात्राओं और महिलाओं ने ऑनलाइन जुड़कर अपने सवाल रखे। डीएम ने एक-एक प्रश्न का उत्तर देकर न केवल कानूनी और सामाजिक अधिकारों की जानकारी दी बल्कि आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और लैंगिक भेदभाव जैसी कु...