संवाददाता, जुलाई 9 -- यूपी के प्रतापगढ़ में फेसबुक पर लाइव होकर एक युवक ने छोटे भाई, बहन और मां के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। फेसबुक की संचालक संस्था मेटा की ओर से पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजे जाने पर स्थानीय पुलिस शटर तोड़कर सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां से सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। मानधाता के 32 वर्षीय अजय सोनी के पिता राकेश सोनी की मौत हो चुकी है। अजय की शादी हुई है लेकिन बताया जाता है कि उसने पांच माह पहले अमेठी की गीता सोनी के साथ मंदिर में दूसरी शादी कर ली। गीता पिछले माह अजय के घर मानधाता पहुंच गई लेकिन अजय ने शादी की बात मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद गीता शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों से मिली तो अजय को मुकदमा दर्ज होने का डर सताने लगा। चर्चा थी कि मंगलवार को...