लखनऊ, दिसम्बर 12 -- विभूति खंड इलाके में एक सीआरपीएफ जवान को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजवाने वाली युवती ने गुरुवार को फेसबुक पर लाइव होकर खुदकुशी कर ली। मेटा के अलर्ट पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवती को फंदे से उतार अस्पताल पहुंचाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से युवती के दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देकर जांच शुरू की है। इंस्पेक्टर विभूति खंड अमर सिंह ने बताया कि युवती अंबेडकरनगर जिले की रहने वाली थी। वह विभूतिखंड इलाके के विजयपुर में किराए के कमरे में रहती थी। यहां वह पढ़ाई के साथ ही प्राइवेट नौकरी भी करती थी। युवती ने गुरुवार को फेसबुक पर लाइव के दौरान सुसाइड की बात कही तो मेटा की तरफ से अलर्ट जारी हुआ। तत्काल विभूतिखंड पुलिस को सूचना दी गई। आठ मिनट के अंदर पुलिस टीम मौके पर प...