देहरादून, जनवरी 31 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। फेसबुक मैसेंजर पर विदेश में रह रहा परिचित बनकर साइबर ठग ने दून निवासी व्यक्ति से 1.90 लाख रुपये अपने दिए बैंक खाते में जमा करा लिए। पीड़ित को बाद में सच्चाई का पता लगी। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहजाद खान निवासी निकट एमकेपी कॉलेज ने साइबर सेल में शिकायत दी। बताया कि बीते 10 जनवरी को उन्हें फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को उनका रिश्तेदार वसीम अहमद बताया। वह वर्तमान में दुबई, यूएई में कार्यरत हैं। ठग ने शातिर तरीके से वसीम अहमद के अकाउंट की तरह फर्जी एकाउंट बनाया। इस वजह से शहजाद को संदेह नहीं हुआ। बताया कि उसे वीजा रिन्युअल के लिए तत्काल रकम की जरूरत है। उसने शाहजाद से उसके एजेंट हाजी आमिर हुसैन से संपर्क क...