जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कोर्ट के पास रहने वाले आदित्य राय साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके खाते से 60,200 रुपयों की अवैध निकासी कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर आदित्य सीतारामडेरा थाना पहुंचे जहां उन्होंने मामले की।लिखित शिकायत की। आदित्य ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। मंगलवार को वह फेसबुक चला रहे थे। इसी दौरान एक अंजान लिंक पर क्लिक करते ही उनका फोन बंद हो गया और फिर चालू नहीं हुआ। उन्होंने मोबाइल दुकानदार के पास मोबाइल बनवाया। मोबाइल चालू करते ही उनके पास खाते से रुपए कटने का मैसेज आया। खाते में कुल 60,211 रुपए थे। ठगों ने 11 रुपए छोड़कर सारे पैसे निकाल लिए। इतना ही नहीं, उन्हें एक युवक ने फोन कर उल्टा आरोप लगाया कि उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...