प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर महिला और उसके परिवार वालों के बारे में अश्लील व अभद्र कमेंट किए जा रहे हैं। महिला ने खुल्दाबाद थाने में अपने देवर के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खुल्दाबाद निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके देवर से उनका लगभग 15 वर्षों से कोई नाता नहीं है। आरोप है कि वह एक महिला के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर महिला व परिवार के बारे में अश्लील व अभद्र कमेंट व पोस्ट कर रहा है। इससे महिला और उनके परिवार को सामाजिक व मानसिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि लगभग सात-आठ माह से लगातार सिलसिला चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...