प्रयागराज, जून 20 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत इलाके की एक किशोरी को फेसबुक पर दोस्त बने एक युवक से प्यार हो गया। युवक के बुलाने पर वह घर से लाखों के गहने लेकर उससे मिलने पहुंच गई। युवक रातभर साथ रहा, सुबह लड़की का मोबाइल व गहने लेकर फरार हो गया। प्रेमी में छली गई किशोरी मां के साथ शुक्रवार को थाने में तहरीर देने पहुंची। सरायइनायत की एक किशोरी की फेसबुक पर अजुहा, कौशाम्बी के एक युवक से दोस्ती हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फोन नंबर का आदान-प्रदान हुए तो घंटों चैटिंग होने लगी। युवक के झांसे में आकर लड़की गुरुवार शाम घर से लाखों के गहने समेट कर उससे मिलने प्रयागराज जंक्शन पहुंच गई। युवक ने किशोरी को झांसा देकर उसका मोबाइल और गहनों भरा बैग अपने पास रख लिया। रातभर मुंबई जाने वाली ट्रेन आने का इंतजार का बहाना करता रहा। स...