गुरुग्राम, जनवरी 23 -- मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की पॉश सोसाइटी में रहने वाले एक कारोबारी को फेसबुक पर महिला से दोस्ती करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। आरोपियों ने कारोबारी को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर 5 सालों में 6 करोड़ 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत मिलने पर सेक्टर-53 थाने में मामला दर्ज कर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू क दी है। सेक्टर-54 में गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित एक पॉश सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी से पूर्वोत्तर की एक महिला ने साल 2020 में फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। फेसबुक पर किम उर्फ प्रियंका संगमा नाम की उस महिला ने खुद को दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस की एयरहोस्टेस बताकर दोस्ती की। उसने विश्वास जीतने के लिए विमानों के अंदर की अपनी तस्वीरें भी साझा कीं। जल्द ही यह बातचीत वॉट्सऐप पर होने लगी। वहा...