बदायूं, अगस्त 18 -- परिवार के दो पक्षों में मारपीट, गालीगलौज का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट कर दी गई, जिसका शव अगले दिन सुबह खेतिहर इलाके में फांसी के फंदे पर झूलता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। इससे पहले मृतक की फेसबुक आईडी पर आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए फोटो पोस्ट की गई थी। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़ रही है। शनिवार की रात गांव सदरुद्दीन नगर निवासी एक परिवार के कुछ लोग शराब पीकर मोहल्ले में गालीगलौज कर रहे थे। गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंचा, तब गांव निवासी जितेंद्र 24 वर्ष ने गालियां देने का विरोध किया। विरोध से बौखलाकर आरोपियों ने जितेंद्र के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के समझाने के बाद मामल...