देहरादून, नवम्बर 22 -- प्यार में लोग अक्सर कहते हैं "सारी दुनिया की परवाह नहीं।" रीना ने भी यही किया। बस भूल गई कि दुनिया के साथ-साथ कानून भी होता है। फेसबुक पर 'हाय' के एक मैसेज से शुरू हुई ममून और रीना की प्रेम कहानी को गुरुवार रात झटका लगा। अलकनंदा एन्क्लेव स्थित दोनों के किराये के मकान से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2018-19 में रीना त्यूनी में अपने ससुराल में थी। शादी को कुछ साल ही हुए थे। घर की चारदीवारी और पति से मन नहीं भरा था। एक दिन ममून की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट और इनबॉक्स में आया मैसेज हाय। इस एक मैसेज से शुरू हुई दोनों की कहनी कुछ दिन में दर्जनों बार 'लव यू जान' तक पहुंच गई। ममून भी प्रेमिका को पाने के लिए 2019 में पहली बार टूरिस्ट वीजा लेकर देहरादून आया। इस दौरान ममून दून में ठहरा तो रीना उससे चोरी से मिलने आ...