संभल, जून 8 -- यूपी के संभल में एक महिला को फेसबुक पर युवक से दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, लेकिन महिला को प्रेमी से शादी की बात करना भारी पड़ गया। इसके लिए महिला को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका महिला की हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि फेसबुक से प्रेमी के संपर्क में आई विवाहिता घर से भागकर गुरुग्राम पहुंची और उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। प्रेमी ने शादी करने से इंकार किया तो उसे दुष्कर्म के मुकदमा में फंसाने की धमकी दी। जेल जाने से बचने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका की दो जून की रात को हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया जबकि उसके दोस्तों की तलाश कर रही है। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने रविवार को बहजोई स्थित...