बदायूं, मार्च 14 -- फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्ति जनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्ट को डिलीट कराया और गैर समुदाय के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ कंटेंट को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है, जिससे त्योहारों पर शांति और सौहार्द बना रहे। फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने बताया कि अजिम मलिक पुत्र गामा चौधरी ने 12 मार्च 2025 को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक सांप्रदायिक पोस्ट की थी, जिसमें सांप्रदायिक महौल बिगड़ने के उद्देश्य से पोस्ट किया गया था। अजिम मलिक ने फेसबुक पोस्ट आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की प्रयास किया। इस पोस्ट के वायरल होने पर सोशल मीडिया सेल ने तुरंत संज्ञान लिया और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। थाना फैजगंज बेहटा पुलिस न...