बुलंदशहर, जुलाई 19 -- नगर कोतवाली में व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने दो युवकों पर फेसबुक पर अपशब्द लिखकर मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी नेता अनिल देशभक्त ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि दो युवक दुष्यंत एवं कमल द्वारा फेसबुक के माध्यम से उनको अपशब्द लिखकर वायरल किया जा रहा है। उनकी छवि खराब की जा रही है और मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। दोनों आरोपियों ने उनको जानमाल का खतरा बना हुआ है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि साइबर टीम की मदद से मामले में जांच कराई जा रही है। प्रकरण में उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...