बदायूं, मई 16 -- अलापुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर विवादित और अशोभनीय पोस्ट वायरल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 14 मई को कस्बा ककराला के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ-साथ पाकिस्तान समर्थित पोस्ट शेयर किया था, जिससे सामाजिक और राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंची। इस मामले की सूचना मिलने पर थाना अलापुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी लुकमान पुत्र वारिस अली है निवासी वार्ड नंबर 08, पटिया मोहल्ला ककराला को गिरफ्तार किया। आरोपी पर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज और राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने का आरोप है। थाना अलापुर पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे विवादित और आपत्तिजन...