नवादा, जून 22 -- नवादा, नगर संवाददाता जिले में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन फायरवॉल के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साइबर थाना की पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में छापेमारी कर दो सहोदर भाई समेत तीन लोगों को धर-दबोचा। इसमें एक विधि विरुद्ध बालक है, जिसे निरुद्ध किया गया है। वहीं पकड़े गए लोगों में विनोद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार व 19 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार शामिल है। इन लोगों के पास से 21 लाख 62 हजार रुपये नगद, आठ मोबाइल, एक लैपटॉप, दो आधार कार्ड व एक चेकबुक बरामद किए गए हैं। एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नवादा जिला साइबर अपराध का हॉटस्पॉट बन गया है। इसके मद्देनजर इस संगठित अपराध के रोकथाम के लिए मई महीने में जिले में ऑपरेशन फायरवॉल चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन क...