उन्नाव, दिसम्बर 29 -- बांगरमऊ। सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव संजय त्रिवेदी एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अल्वी मिश्रा ने कोतवाली पहुंच कर प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इंडियन स्टोरी नामक आईडी से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी की फोटो गलत मंशा से वायरल की जा रही है। सपा नेताओं ने कहा कि इस फोटो के प्रसारण से उनकी संवैधानिक छवि धूमिल हो रही है। इसके अलावा उसी आईडी से एक अन्य फोटो भी डाली गई है, जिसमें एक महिला की निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पोस्ट पर कई लोग समर्थन कर रहे हैं, जो समाज में गलत संदेश फैलाने का कार्य है। सपा नेताओं ने आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान संजय त्रिवेद...