अलीगढ़, अगस्त 25 -- खैर, संवाददाता। टप्पल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व कुनबे के कुछ लोगों से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया। वह खैर क्षेत्र में अपनी ससुराल में आकर फेसबुक पर लाइव हुआ और शीशी में भरा जहर पी लिया। उसने कहा कि पत्नी एक युवक के साथ भाग गई थी। अब कुनबे के लोग उस घटना को छुपाकर पत्नी को साथ रखने का दबाव बना रहे हैं। व्यक्ति को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी संजय कुमार पुत्र प्रेम सिंह ने सोमवार सुबह खैर क्षेत्र के गोमत चौराहे के पास से फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो डाला। इसमें कहा कि मेरी पत्नी को एक युवक भगाकर ले गया था। कुनबे के कुछ लोग उसे तलाशकर ले आए। इस दौरान जबरन मुझसे पत्नी को पिटवाया। युवक को भगा दिया। उल्टा संजय पर दबा...