वरिष्‍ठ संवाददाता, मई 1 -- फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट क्‍या की वो पीछे ही पड़ गया। शोहदे की हरकतों से त्रस्त होकर पीसीएस की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फेसबुक पर उसे ब्लॉक कर दिया। इससे नाराज शोहदे ने छात्रा को फोन कर गालियां देते हुए दुष्कर्म की धमकी दी। डरी छात्रा ने परिवारीजन को जानकारी दी। इसके बाद आरोपित के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक छात्रा ने तहरीर देकर बताया कि दो हफ्ते पहले गुंजन गुप्ता नाम के युवक ने फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही वह चैटिंग करने लगा। बहाने से उसने मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसने नौकरी और पत्रकारपुरम में साथ मिलकर एक ऑफिस खोलने का निवेदन किया। मिलने को एक रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां उसने साथ रहने, घूमने और होटल चलने क...