संभल, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। शुक्रवार को नगर निवासी एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से पाकिस्तान पर भारत द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद यादव समाज समेत क्रिकेटर व फिल्म अभिनेताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी पोस्ट की है। इससे यादव समाज के लोग आक्रोशित हो गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव किसोली निवासी सूरज पाल समेत कई लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...