कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल के एक गांव की तीन बच्चों की मां को फेसबुक पर मिले युवक से प्यार हो गया। प्यार में वह इस कदर अंधी हुई कि वह तीन बच्चों को छोड़कर भाग निकली। महिला अपने साथ घर के गहने व नकदी भी ले गई है। कोर्ट के आदेश पर सरायअकिल थाना पुलिस ने पत्नी, प्रेमी व प्रेमी के परिजनों पर केस दर्ज कराया है। सरायअकिल के बरगदी निवासी रमेश पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह दिल्ली में रहकर काम करता है। उसकी पत्नी बिना बताए कहीं भी घूमने चली जाती है। फेसबुक मैसेंजर पर दिनभर बात करती थी। इसी दौरान फेसबुक के ही माध्यम से उसकी मुलाकात डेढ़ावल के अनुज यादव पुत्र गौरी यादव से हुई। उसकी गैरहाजिरी में अनुज अक्सर उसके घर पहुंचता था। बच्चे पूछते थे तो बताया जाता था कि वह रिश्तेदार है। 15 अप्रैल को उसकी पत्नी 50 हजार रुप...