अलीगढ़, नवम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र की एक महिला से एटा के युवक ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की। फिर फोन पर बातचीत के दौरान कुछ फोटो ले लिए। इसी बीच अश्लील वीडियो बना ली। ब्लैकमेल करने लगा। अब बात न करने पर उसने वीडियो वायरल कर दी हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके की महिला के अनुसार करीब एक साल पहले फेसबुक पर एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के राहुल राजपूत से संपर्क हुआ था। इसके बाद एक-दूसरे को नंबर दे दिया और बातचीत होने लगीं। राहुल ज्यादातर वीडियो कॉल करता था। भरोसा दिखाते हुए उसने अपने फोटो भेजे। वहीं, महिला ने भी अपने फोटो उसे भेज दिए। आरोप है कि वीडियो कॉल के माध्यम से उसने महिला की अश्लील वीडियो बना ली। फिर धमकी देने लगा कि अगर मुझसे बात नहीं करोगी तो व...