फरीदाबाद, फरवरी 28 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने फेसबुक पर महिला मित्र बनकर एक इंजीनियर से करीब 12 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया था। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-14 में परिवार के साथ रहते हैं। वह टेक्सटाइल इंजीनियर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते दिन एक महिला से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। महिला ने अपना नाम अंजली बताया था। महिला ने उससे शेयर बाजार में निवेश करने की बातें कहीं। साथ ही कहा कि निवेश करने के बाद होने वाले मुनाफे में से वह करीब 30 फीसदी कमीशन लेगी। पीड़ित उसकी बात मानकर करीब 12 लाख रुपये आरोपी के बताए बैंक खाते में जमा करा दिए। ठ...