बक्सर, मई 5 -- नावानगर। बासुदेवा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी एक महिला की तस्वीर फेसबुक पर एक नामजद द्वारा बिना अनुमति के अपलोड कर दिया गया है। इस मामले को लेकर महिला ने कोर्ट परिवाद के माध्यम से बासुदेवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक भोजपुर जिले के अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी धीरज कुमार ओझा है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर महिला का फोटो अपलोड करने के आरोपित को अगिआंव बाजार पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...