देहरादून, सितम्बर 19 -- हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शहर में रोष व्याप्त हो गया है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कनखल थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता की फेसबुक आईडी से जुड़े युवक ने 15 सितम्बर को महात्मा गांधी की छवि खराब करने वाली अभद्र पोस्ट डाली। इससे न केवल उनकी आस्थाएं आहत हुईं, बल्कि गांधीजी में विश्वास रखने वाले देशप्रेमियों में भी गहरा आक्रोश है। शिकायत में कहा गया कि इससे क्षेत्र की शांति भंग हो सकती है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उक्त युवक ने 30 अगस्त को भी इसी तरह की भड़काऊ पोस्ट साझा की थी, जिससे साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका बनी थी। पत्र में कहा गया कि राष्ट्रपि...