हरिद्वार, सितम्बर 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कनखल थाने में आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि युवक यश शर्मा काफी समय से अपने फेसबुक पेज पर गांधी के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है। कहा कि 15 सितंबर को पोस्ट डालकर गांधी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। इससे देशभक्तों की भावनाएं भी आहत हुई हैं। इससे पहले 30 अगस्त को भी उसने भड़काऊ पोस्ट साझा की थी। इससे साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका बनी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता का अपमान देशद्रोह की श्रेणी में आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...