रामपुर, अक्टूबर 4 -- नगर पंचायत नरपतनगर-दूंदावाला के नगरवासियों की शिकायत पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर शुक्रवार को संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की गई है। तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत नरपत नगर के लोगों ने कोतवली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि नगर पंचायत नरपत नगर वार्ड 10 निवासी मोहब्बे अली पुत्र अमजद नवी ने अपनी फेसबुक आईडी मोहब्बे अली से कई आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट वायरल की है। पोस्टों में हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया है तथा राज्य सरकार और भारत सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई हैं। इससे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिस पर पुलिस ने जांच की। जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने संबंधित पोस्टों के स्क्रीनशॉट सुर...