भभुआ, जुलाई 3 -- युवक को पुलिस ने भेजा नोटिस, भाई को हिरासत में ले पूछताछ कर रही पुलिस भड़काऊ पोस्ट डालने के खिलाफ लोगों ने भभुआ थाना में दिया है आवेदन (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालनेवाले युवक को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। उसे नोटिस भेजा गया है। युवक के भाई को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट किया गया है। इस मामले में आवेदन भी थाने में दिया गया था। इसकी जांच की गई तो पता चला कि भभुआ थाना क्षेत्र के सिलरी गांव निवासी भोरिक यादव के पुत्र आकाश कुमार ने यह पोस्ट डाला है। जांच के दौरान पता चला कि वह हैदराबाद में रहता है और वहीं से सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। उन्होंने बताया कि उसके घर पर जाकर तत्काल...