मथुरा, दिसम्बर 10 -- एक बुजुर्ग संत को बदनाम करने की नीयत से फेसबुक पर फर्जी पोस्ट डाली गई। जिसके बाद संत ने पोस्ट डालने वाले के खिलाफ मंगलवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गोपनीयता भंग करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है। आईओपी में रहने वाले श्यामसुन्दर मंडल ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर 22 नवंबर को वन महाराज, भजन कुटीर, मदनमोहन घेरा निवासी गोपानंदवन महाराज शिष्य स्वामी भक्ति हृदयवन महाराज की छवि ख़राब करने के उद्देश्य से फर्जी पोस्ट डाली। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने बुजुर्ग संत के फर्जी फोटो-वीडियो फेसबुक पर डाल दिए, जिससे उनकी निजता का हनन हुआ। इस पोस्ट से उनकी बदनामी हुई और लोगों द्वारा तरह-तरह के कमेंट्स किये गये। रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट डालने के बाद...