हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस, संवाददाता। फेसबुक पर बने दोस्त ने एक से 12.50 लाख रुपये तो दूसरे से 15.50 लाख रुपये ठग लिए। कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला मटकोला व थाना चंदपा के गांव परसारा निवासी दो लोगों को साइबर ठगों ने अपना निशासना बनाया है। दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा निवासी अफजल खां पुत्र मोहम्मद निजाकत अली खां उर्फ सुखवीर सिंह फेसबुक पर एक वैदांशी रॉय नाम की महिला के सम्पर्क में आया। उसने अपना व्हाट्सएप नंबर भी दिया। महिला ने धोखे में रखकर अफजल को विश्वास दिलाते हुए लाभ पहुंचाने के बहाने से रुपए ठगना शुरू कर दिया। आठ जुलाई 2025 को 30,000 रुपए, 10 जुलाई को 50,000 रुपए, 12 जुलाई को 50000 रुपए, 13 जुलाई को 41,800 रुपए, 15 जुलाई को 1,92,800 रुपए, 17 जुलाई को 90,00...