सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- एक एनजीओ संचालक को आर्थिक मदद करने का झांसा देकर और उसके फोन पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज एक युवती ने साइबर अपराध करते हुए लाखों रुपये हड़प लिए और अब भी उससे लाखों की रकम मांगी जा रही है। एनजीओ संचालक ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। देवबंद के मोहल्ला अबुल माली के निवासी उस्मान पुत्र मोहम्मद मसूद के मुताबिक वह एनजीओ चलाता है, जिसके जरिए वह गरीब बच्चों की भी आर्थिक मदद करता है और इसके फोटो इत्यादि फेसबुक पर डाले थे। इसे देखकर पिछले महीने उसकी फेसबुक आईडी पर सनाया गुप्ता के नाम से एक युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे स्वीकार न करने पर उसने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए एनजीओ से जुड़ने और मां के भी एनजीओ में काम करने की बात कह उसके एनजीओ को आर्थिक मदद पहुंचाने का झांसा देकर एक फोन नंबर दिया, जिस पर उसने बात की तो ...