आरा, अक्टूबर 12 -- बिहिया। निज संवाददाता सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने और व्यूज पाने के लालच में ऐसी पोस्ट फेसबुक पर वायरल कर दी गई, जिससे जिला मुख्यालय से लेकर स्थानीय पुलिस घंटों हलकान रही। युवक ने फेसबुक पर रविवार को एक वीडियो वायरल करते हुए पोस्ट डाला कि भोजपुर के बिहिया रोड से ट्रक पर लदा भारी मात्रा में आरडीएक्स विस्फोटक मिला है। पोस्ट किये गये वीडियो में एक ट्रक को खड़ा दिखाया जा रहा था, जिसमें पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पकड़कर हथियार ताने हुए पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के कंटेंट में लिखा गया था कि भोजपुर के बिहिया रोड से ट्रक में भरा आरडीएक्स मिला, ट्रक जब्त। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन और लोगों में सनसनी फैल गयी और लोग एक-दूसरे से फोन कर इसकी सत्यता परखने लगे। बाद में इसकी जानकारी मिली कि यह खबर पूरी तरह अफवाह है। इ...