बुलंदशहर, जनवरी 22 -- बुलंदशहर। जिले में साइबर ठगों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। साइबर ठगों ने एक मामले में फेसबुक के जरिए पुराने नोट बदलने का झांसा देकर एक युवक से हजारों रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने झांसे में लेकर पीड़ित के खाते से किस्तों में 89,900 रुपये ट्रांसफर कराकर हड़प लिए। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में डीएम कॉलोनी निवासी पीड़ित संजीत कुमार दास ने तहरीर देकर बताया कि फेसबुक पर एक विज्ञापन के माध्यम से उनकी मुलाकात कुछ अज्ञात व्यक्तियों से हुई, जिन्होंने पुराने नोट बदलने का दावा किया था। फेसबुक पर मिले नंबर पर बातचीत के बाद ठगों ने उन्हें विश्वास में लिया और अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे ऐंठना शुरू कर दिया। ठगों ने संजीत को फोन कर कहा कि उनके अकाउंट में कुछ पेमेंट भेजा जा रहा है, जि...