छपरा, नवम्बर 3 -- रोहित भारद्वाज ने पुलिस से की लिखित शिकायत मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा में चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर जातीय उन्माद फैलाने की शिकायत सामने आई है। स्थानीय निवासी रोहित भारद्वाज उर्फ बिल्लू सिंह ने फेसबुक पर एक पुराना ऑडियो वायरल किए जाने को लेकर मढ़ौरा थाना पुलिस व प्रशासन से लिखित शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने मढ़ौरा खुर्द निवासी राणामनू सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चुनावी वातावरण को प्रभावित करने के उद्देश्य से करीब पांच वर्ष पुराना निवर्तमान विधायक जितेंद्र राय के साथ फोन पर हुई बहस का एक ऑडियो क्लिप फिर से वायरल किया गया है, जो 5 साल पहले दिवाली के समय का बताया जा रहा है। रोहित भारद्वाज का कहना है कि इस ऑडियो के जरिए जातीय तनाव और हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में मढ़ौरा के निर्वाची...