बदायूं, दिसम्बर 13 -- उसहैत, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को एडिट कर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवती और उसके भाई के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसहैत थाना क्षेत्र में रहने वाली सोशल मीडिया पर सक्रिय एक नाबालिग इनफ्लुएंसर युवती द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एडिट की गई अभद्र तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष टिंकू राठौर पुत्र राममूर्ति लाल ने पुलिस को तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि इंटर में पढ़ने वाली यह युवती अपने भाई दुष्यंत कुमार के साथ मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो ब...