बदायूं, मई 12 -- भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टकराव को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डाली जा रही है। पुलिस अब तक ऐसे तीन मामलों में कार्रवाई कर चुकी है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो मामले बिसौली क्षेत्र से और एक मामला हजरतपुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। अब चौथा मामला फैजगंज बेहटा क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर जिंदाबाद के नारे लिखे हैं। पोस्ट वायरल होने के बाद गांव के एक युवक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के सुरैनी पापड़ी गांव निवासी मुकेश कुमार ने तहरीर में बताया कि 10 मई की सुबह आठ बजे गांव के ही युवक सद्दाम हुसैन ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल अपडेट की। सद्दाम ने फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान जिंदा...